बेमेतरा / दिनांक 21.01.2025 को थाना बेरला स्टाफ को सूचना मिला की ग्राम सरदा निवासी रणवीर कोसले अपने घर में गुड से कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से शराब निर्मित कर धन अर्जित करने हेतु अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना के अधार थाना बेरला स्टाफ व गवाहो के साथ मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर थाना बेरला में अवैध रूप से गुड से निर्मित कच्ची शराब रख कर बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी रणवीर कोशले पिता बनउ कोसले उम्र 34 साल साकिन सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। जप्त एक दो लीटर वाला प्लास्टिक के बॉटल में 02 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 1,000/- रूपये एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला किमती करीबन 1,300/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ यादव, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, खुशाल बोरकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।