छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज ने ग्राम जेवरी मे की माँ भगवती शाकंभरी जयंती का आयोजन


बेमेतरा ! ग्राम जेवरी में छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मां भगवती शाकंभरी जयंती का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राउत नाचा के साथ शोभाकलश यात्रा, हवन पूजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरार समाज के राज प्रधान संतोष पाटिल(जेवरी),अध्यक्षता राज अध्यक्ष नीलकंठ पाटिल (फरी), आमंत्रित विशेष अतिथि उमा देवी (छीतापार) कार्य. अध्यक्ष गन्नू पाटिल, मुकेश पाटिल, संरक्षक चैतराम(फरी), समारू(बिटकुली), सचिव मनीष ,खिलेन (बहेरा), कोष अध्यक्ष खेमू, भुनेश्वर पटेल ( सैगोना), रूपेश (जेवरा) पीतांबर पाटिल, राजकुमार (जेवरी) रहे। अतिथि उत्बोधन में सामाजिक संगठन, शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। 

जयंती कार्यक्रम में ग्राम के रामजी, बहोरन, पप्पू, कुमार, मिथलेश, रामकुमार, मुकुत, संतोष, भारत, मोहित,प्यारे लाल, रमेश, भगवती, मेहतरू, नीलकुमार, कृष्णा, दयालु, धरमू, किशोर, तेजराम, पवन, डोमार, अशोक,  मानू, पाटिल, रोहित, वेदप्रकाश, नरेश, राजकुमार, अर्जुन व महिला संगठन शांति, विद्या भारती, लक्ष्मी, चंद्रिका, प्यारी, अंजु, नीता, संतोषी, सोहगा, तीजन, प्रभा, नेहा, गुमिला, दीपिका, नीरा, ममता, मन्ना, पूनम, संतोषी, कलेंदरी, जाना, गणेशिया, माहेश्वरी, गायत्री, गिरजा, बसंता, ईश्वरी आदि समस्त स्वजातीय जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post