शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूभाठा मे गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण


बेमेतरा ! शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूभाठा, संकुल केंद्र बावामोहतारा विकासखंड में जिला बेमेतरा में  गणतंत्र दिवस कार्यक्रम  मनाया गया। ध्वजारोण संस्था प्रमुख मनीष कुमार पाटिल प्रधान पाठक के द्वारा किया गया! प्रभात रैली में भारत माता ,छत्तीसगढ़ महतारी ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद की वेषभूषा में गांव रैली भ्रमण  कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया! कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्राम वासी का स्वागत अभिनंदन किया। इस इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय बंजारे, रवेन्द्र  वर्मा, सोनू यादव, शिक्षा विद सुखदेव वर्मा, लोक सिंह वर्मा, अश्वनी जितेंद्र वर्मा, अमलत बंजारे ,सरोजिनी ,केसर निषाद सरोज, त्रिवेणी कौशल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हिना वर्मा सहायिका चंदन घृतलहरें, पंचायत सचिव श्री विजय कुमार वर्मा व सहायक रोजगार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन छगनलाल साहू वी भगवती साहू के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के साथ समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्राम सम्मानीय वासी गणेश वर्मा, प्रेम यादव,  रवि, महेश, दीपक ,बलदाऊ वर्मा,  प्रेमदास ,कपिल बारले, आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post