श्री पटेल ने इस्तीफा पत्र में कहा कि मैं कांग्रेस परिवार में जन्म लेकर विगत 52 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय राजनीति में पार्टी की निरंतर सेवा कर रहा हूं ! मैं दो बार सरपंच, तीन बार जनपद सदस्य रहा हूँ वही सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष होने के साथ तीन बार मार्केटिंग सोसायटी का कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हो चुका हूं !लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के अंदर हो रहे विवाद और निर्णयों से मै आहत हूँ. मेरे द्वारा पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं से बेमेतरा जिले की स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है !
श्री पटेल ने आगे कहा है कि पार्टी की नीतियों का उल्लंघन करते हुए कुछ नेताओं द्वारा अनैतिक तरीके से उम्मीदवारों का चयन किया गया और इस स्थिति से वह बहुत आहत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाहियों की उपेक्षा की गई और ऐसे लोगों को टिकट दिया गया जो पहले बीजेपी में सक्रिय थे. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें ऐसे अपमानजनक दिन देखने पड़ेंगे और इसीलिए वह अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं !