नवागढ़। नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नेवसा में कुमार साहू नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी प्रकाश राजपूत ने मामले को रफा-दफा करने के लिए दो बोरी अरहर और 25,000 रुपये की मांग की थी। घटना के बाद ग्रामीण लामबंद हो गए हैं और नवागढ़ थाने में इकट्ठा होकर पुलिसकर्मी प्रकाश राजपूत और झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जित्तू साहू खुद धान खरीदी घोटाले में आरोपी है और उसके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
यह है मामला
परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव के खम्हन साहू, जित्तू साहू, नेहा साहू और पुष्प साहू ने कुमार साहू पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। परिजनों का कहना है कि ये आरोप झूठे थे और इसे लेकर पुलिस ने मृतक पर मानसिक दबाव बनाया।