ग्राम पंचायत बावाघठोली में निकाली नशा मुक्ति अभियान व जन जागरूकता रैली, लोगो को नशा नहीं करने किया प्रेरित


बेमेतरा ! ग्राम पंचायत बाबा घाटोली में सरपंच बसंती पाल के नेतृत्व में रविवार को नशा मुक्ति अभियान व जन जागरूकता रैली निकाली गई! इस दौरान पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया! साथ ही आम जगह पर शराब पीने वह बेचने के लिए लोगों को मना करते हुए शराब के जगह दूध पीने के लिए प्रेरित किया गया! गांव वालों ने एक स्वर में कहा कि हम सब का है एक ही नारा नशा मुक्त हो गांव हमारा !

नशा मुक्ति व जन जागरूकता रैली में उप सरपंच तोरण साहू पंच गुहा राम, शोभा राम, कल्याण, अशोक पाल, बुधेश्वरी साहू, निर्मला निषाद, हेम सिंग निषाद, पन्ना बंजारे व ग्रामीण दुलारू निषाद, भोला साहू, पीताम्बर यादव, सम्पत दास मानिकपुरी, मोंगरा यादव, बैशाखीन निषाद, लेखराम, शिला मानिकपुरी सहित लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे!

Post a Comment

Previous Post Next Post