बेमेतरा ! ग्राम धनगांव में चल रहे पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण समारोह के पहले दिन क्षेत्र से आए पांच भजन मंडलियों ने रामायण पाठ के साथ राम नाम संकीर्तन किया ! साथ ही रात्रि कालीन कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे सुश्री दीपिका पांडे का जबरदस्त प्रवचन कार्यक्रम हुआ उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुमिरन करना चाहिए सुमिरन से जहां सिद्ध पुरुष नहीं पहुंच सकते वहां गिद्ध पहुंच जाते हैं, सुमिरन से व्यक्ति मोह, माया, बंधन, पाप, छल, कपट, राग, द्वेष सभी से मुक्त होकर भवसागर पार हो जाता है ! उन्होंने आगे कहा कि यज्ञ और मनुष्य दोनों एक दूसरे के पूरक है यज्ञ के हवन से देवताओं को भोजन मिलता है, सृष्टि के रचयिता के अनुसार देवता तो हमें भोजन देने का काम करते हैं किंतु हम देवताओं को भोजन देने का काम नहीं करते व्यक्ति को हफ्ते, 15 दिन, महीने या फिर साल में एक बार जरूर यज्ञ हवन कर आहुति देना चाहिए जिसे भगवान प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली आती है ! लगातार 2 घंटे तक चले इस प्रवचन में ग्रामवासी श्रोतागण कड़ाके ठंड में भी डटे रहे ! समिति के सदस्यों ने बताया कि सुश्री दीपिका पांडे का प्रवचन 2 दिन तक और चलेगा !
वही ग्राम वासियों द्वारा समारोह के सफल संचालन के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है ! बाहर से आए भजन मंडलियों की भोजन व्यवस्था के लिए नकुल साहू, रामचरण सप्रे, विजय साहू, शत्रुहन साहू, रामकिशन चक्रधारी लगे हुए हैं ! तो कार्यक्रम का संचालन सुरेश साहू, पोषण साहू व धरम साहू के द्वारा किया जा रहा ! समिति के सभी सदस्य अपने-अपने अनुसार से सेवाएं दे रहे हैं !
आपको बता दे कि प्रतिवर्ष लगातार 5 दिन तक ग्राम धनगांव में नवधा रामायण के पाठ के साथ राम नाम की संगीत धारा लगातार बहती रहती है! ग्राम धनगांव बेमेतरा नवागढ़ मार्ग में अंधियारखोर से 1 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है !