ग्राम धनगांव में 8 से 13 जनवरी तक पांच दिवसीय अखंड नवधा रामायण समारोह का किया जा रहा आयोजन


बेमेतरा ! प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम धनगांव में जय मां शारदा मानस मंडली एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जा रहा है ! इस आयोजन पर ग्राम वासियों द्वारा जिले व जिले के आसपास के मानस प्रेमी सज्जनों को आमंत्रित किया गया है ! आपको बता दे कि इस समारोह का 20वां वर्ष है ! प्रतिवर्ष लगातार 5 दिन तक ग्राम धनगांव में नवधा रामायण के पाठ के साथ राम नाम की संगीत धारा लगातार बहती रहती है! ग्राम धनगांव बेमेतरा नवागढ़ मार्ग में अंधियारखोर से 1 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है !

समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, आयोजन में लगातार 5 दिनों तक गांव व आसपास के क्षेत्र से आए हुए मानस मंडलियों द्वारा नवधा रामायण पाठ के साथ राम नाम संकीर्तन किया जाता है ! बाहर से आए मंडलियों के लिए भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है ! वहीं प्रत्येक मानस मंडलियों को समिति द्वारा सम्मान राशि भी दिया जाता है ! समिति के उपाध्यक्ष विमल सोनी का कहना है कि हम सभी ग्रामवासी भगवान श्री राम के कृपा पात्र है कि प्रतिवर्ष भगवान श्री राम हमें इस आयोजन को संपन्न कराने का साहस प्रदान करते हैं और उनके ही आशीर्वाद और दानदाताओं की सहयोग से यह समारोह संपन्न होता है ! 

वही समिति से मिली जानकारी अनुसार 5 दिन के इस समारोह में टिकाकार के रूप में प्रमोद तिवारी, कुंजू ध्रुव, बेनीराम सप्रे, हिमाचल सप्रे, महेश निषाद, भारत साहू, पोषण साहू, विजय साहू एवं पाठ आयोजक के रूप में शिव तिवारी, प्रमोद तिवारी, बनवाली वैष्णव, कुशल दास वैष्णव एवं छोटू यादव उपस्थित रहेंगे ! साथ ही कृपा यादव, रामप्रसाद, नकुल, धनऊ, रामचरण, मंतराम, रूपेश, कैलाश, विजय, मनीष, राधेश्याम, पुरुषोत्तम, खेमसागर, निलेश, दीपक, डोमन रामअवतार, रमेश, आशा भोजन व्यवस्थापक के रूप में रहेंगे ! 

वहीं समिति के सदस्य दुलार साहू, श्यामलाल साहू, बबलू साहू, बलिराम साहू, सुखी राम चक्रधारी, प्रेमलाल साहू, सदा राम निषाद, किशन, महेश चक्रधारी, रवि सप्रे, मनीष, भगवानी, विजय, जयराम, श्रीराम निषाद, रेवाराम, शिव टेलर्स, मोहन, बलदाऊ सेन, विनोद, सत्रोहन, दुकालू, जनक, राम अवतार, आकाश, रमेश, संतन, हीरादास, तरुण दास, दयालु चक्रधारी, राज सिंह, जितेंद्र, बसंत सहित अन्य लगातार 5 दिन तक अपना सहयोग देंगे ! कार्यक्रम का संचालन धरम साहू, सुरेश साहू व पोषण साहू करेंगे !

Post a Comment

Previous Post Next Post