निजी बातो से नाराज पति ने पत्नि की कर दी हत्या, बेमेतरा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार।


बेमेतरा  ! दिनांक 04.01.2025 को प्राथिया चुनिया बाई विश्वकर्मा उम्र 45 साल ग्राम फरी थाना व जिला बेमेतरा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.01.2025 के रात्रि 09 बजे से दिनांक 04.01.2025 के रात्रि करीबन 03.30 बजे के मध्य इसकी बहू गंगोत्री विश्वकर्मा पति दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल साकिन ग्राम फरी थाना व जिला बेमेतरा घर के अंदर बने बाथरूम में आग में जलने से फौत हो गयी है। कि सूचना पर थाना बेमेतरा में मर्ग क्रमांक 07/2025 थारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग सदर की मृतिका की पंचनामा कार्यवाही बाद प्रार्थिया एवं मृतिका की बहन कथन लिया गया। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान घटना स्थल में मृतिका का शव पर के अन्दर बने बाथरूम में एक जगह कोने में स्थिर रहना एवं जलने से मृतिका द्वारा संघर्ष का निशान नहीं पाया गया। 

शव के अवलोकन पर प्रथम-ष्ट्या मृतिका के हत्या उपरांत मिट्टी तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाना पाया गया है। घटना स्थल से 5 लीटर वाला प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 50 एमएल मिट्टी तेल बचा हुआ, एक नग माचिस की डिब्बी, एक जोडी प्लास्टिक का चपल एवं एक नग बैच होल्डर एवं मृतिका द्वारा पहने हुए जले कपड़े एवं राख को जप्त किया गया है एवं मृतिका के शव का डाक्टरो की विशेष टीम द्वारा पी.एम. करने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित कर मृतिका के शव का पी एम. डाक्टरों की विशेष टीम से कराया गया है। डाक्टरों की टीम द्वारा मृतिक के पी.एम. उपरांत शार्ट पो. एम. रिपोर्ट प्रदान किया गया है। शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में Above Finding are suggestive of postmortem burn होना लेख किये हैं। मर्ग सदर की जांच क्रम में मृतिका नवविवाहिता होने एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की हत्या बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतिका के शव को गिट्टी तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाया जाना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेह के अधार पर मृतिका के पति दुर्गेश विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर पता चला कि इसकी पत्नि मृतिका गंगोत्री विश्वकर्मा पिछले 4-5 दिन से पायल खरीदने बोल रही थी इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। घटना दिनांक को आरोपी द्वारा अपनी पत्नि गंगोत्री विश्वकर्मा को शारिरिक संबंध बनाने बोलने पर मना कर दी इसी बात पर नाराज होकर आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा द्वारा अपनी पत्नि के उपर बैठकर बलपूर्वक नाक व मुह को बंद कर हत्या कर दिया और किसी को पता मत चले बोलकर मृतिका के शव को घर में बने बाथरूम में ले जाकर मिट्टी तेल छीडककर आग लगा कर जला देना बताया।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी दुर्गेश विश्वकर्मा पिता विश्राम विश्वकर्मा पिता उम्र 26 साल साकिन फरी थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 06.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, उप निरीक्षक शैल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक शशीकांता साहू, सउनि उदल राम टांडेकर,  प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक देवेन्द्र साहू , महेश दिवाकर, राजेन्द्र जायसवाल, शिवकुमार सेन,रामगोपाल निषाद, चुरावन पाल एवं अन्य थाना स्टाफ शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post