जनपद सदस्य सुमन ध्रुव ने आवास प्लस योजना के तहत किया सर्वेक्षण, हितग्राहियो से किया सीधा संवाद


बेमेतरा ! शनिवार को बेमेतरा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के सदस्य सुमन राजेन्द्र ध्रुव ने ग्राम पंचायत धनगांव व अतरिया सहित अन्य गांवो का दौरा किया ! वे स्वयं हितग्राहियों के घर पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य में भाग लिया और आवास प्लस  टू पॉइंट जीरो मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वे किया व हितग्राहियों से उनकी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 

इस अवसर पर सुमन ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र परिवार को पक्का सुरक्षित और गरिमापूर्ण आवास प्राप्त हो। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक योजना नहीं बल्कि प्रत्येक ग्रामीण का सपना साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। सुमन ध्रुव ने हितग्राहियों से संवाद कर उनकी वर्षों पुरानी आशाओं और समस्याओं को समझा। हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वर्षों से पक्के मकान का जो सपना अधूरा था, वह अब इस योजना से पूरा होता दिख रहा है। 

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विधानसभा क्षेत्र में मोर दुआर साय सरकार महाभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस महाभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल तक, क्षेत्र में आवास प्लस टू पॉइंट जीरो सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र ग्रामीण परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post