इस अवसर पर सुमन ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र परिवार को पक्का सुरक्षित और गरिमापूर्ण आवास प्राप्त हो। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल एक योजना नहीं बल्कि प्रत्येक ग्रामीण का सपना साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। सुमन ध्रुव ने हितग्राहियों से संवाद कर उनकी वर्षों पुरानी आशाओं और समस्याओं को समझा। हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वर्षों से पक्के मकान का जो सपना अधूरा था, वह अब इस योजना से पूरा होता दिख रहा है।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत विधानसभा क्षेत्र में मोर दुआर साय सरकार महाभियान की शुरुआत हो चुकी है। इस महाभियान के तहत 15 से 30 अप्रैल तक, क्षेत्र में आवास प्लस टू पॉइंट जीरो सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र ग्रामीण परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे।