उक्त समिति के प्रदेश सचिव और बेमेतरा के हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी ने कहा कि दुबे जी हमेशा मुझे किसी बात पर सीख देते रहे तो कभी मुझसे ही सलाह लेते थे, वे हमेशा मुझे छोटे भाई की तरह मानते थे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे।उनकी हर आदेश मुझे आज याद आ रहा है जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता। त्रिपाठी जी ने उपस्थित समस्त साहित्यकारों एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन बनाकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहु, कलेक्टर बेमेतरा और नगर पालिका के अध्यक्ष विजय सिन्हा को दिये जिसमे दुबे को सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु उनके नाम पर प्रमुख चौंक चौराहे का नामकरण और प्रतिमा स्थापित करने को कहे जिसको बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार करते हुए बोले कि पद्मश्री डा. सुरेन्द्र दुबे जी बेमेतरा की आन बान और शान है उनकी प्रतिभा साहित्यक क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ ही नहीं विश्व के पटल पर अंकित हो गया है और जनता जनार्दन की मंशा को हम स्वीकार करते हैं और आने वाले नगर पालिका के बैठक मे उक्त मांग को प्रस्तावित कर लिया जायेगा इस बात का आश्वासन दिये।
भा.ज.पा.जिला अध्यक्ष अजय साहु ने कहा कि दुबे जी का सहसा इस तरह चले जाना हम सभी के लिए पीड़ा दायक है उसकी कमी हमेशा हम सभी को रहेगी। भा.ज.पा.प्रदेश मंत्री और पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चंदेल ने कहा कि दुनिया को हंसाने वाले आज हमे रूला के चले गये दुबे जी भले ही चले गये पर वो हमेशा हमारे दिल पर रहेंगे हम उन्हें कभी नहीं भूल सकते।
बेमेतरा भा.ज.पा.के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि दुबे जी जब कभी भी मंचों पर खड़े हो जाते तो तालियां अपने आप बजना शुरू हो जाता था श्रोतागण घंटों तक हंसी नहीं रोक पाते थे समय का पता ही नहीं चल पाता था उनका इस तरह चले जाना हम सभी हतप्रभ हैं। भा.ज.पा.प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य राजेन्द्र शर्मा,किसान नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता अजय शर्मा, राजेश दत्त दुबे,पत्रकार जितेन्द्र शुक्ला,पार्षद द्वय विकास तम्बोली और नीतु कोठारी समाजिक कार्यकर्ता ताराचंद माहेश्वरी,शत्रुघ्न साहु, वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश गौतम,मोहित राम वर्मा, दुर्गा शंकर चतुर्वेदी कलाकार भगवान सिंह राजपूत,अभ्भन सेन सहित अनेकों साहित्यकारों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विचार रखे।
उक्त कार्यक्रम में समिति के सचिव मनोज पाटिल ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए कविता पाठ प्रारंभ किये फिर बारी बारी करके सभी कवियों ने अपनी रचनाएं पेश किये जिसमें लेखराम भारतीय,मूलचंद साहू, हेमशंकर पाटिल, ओमप्रकाश पात्रे,मनीष वर्मा, पंकज शर्मा,बलदाऊ राम साहु,सहित दर्जनों कवि गणों ने अपनी सहभागिता दिये।
उक्त कार्यक्रम में भा.ज.पा.युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा,गोसेवक राजा पाण्डेय,पार्षद प्रतिनिधि रोशन दत्ता,डा.शिशीर शर्मा, तुकाराम असफल,भागवत दुबे,जय पाण्डेय,डी.के तिवारी,संजय तिवारी, बंशीलाल मारकंण्डेय,लोकेन्द्र सेन,कांति बंजारे, कल्याणी सेन,सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ी के वीर रस कवि ईश्वर आरूग साहु ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति के सचिव मनोज पाटिल ने किया