प्रदर्शनी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हजारों वैरायटी उपलब्ध है। हथकरघा एवं हस्तशील के नयाब कलेक्शनों पर विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:30 बजे तक है। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण मेरठ के खाद्य कुर्ते असम सिल्क साड़ी कश्मीरी कुर्ती बनारसी सिल्क साड़ी जयपुर किला की चूड़ियां सहारनपुर के फर्नीचर मुंबई के चटपटे अचार एवं राजस्थानी चुरन, पिलखुआ के बेडशीट, झांसी बेडशीट सहित हजारों वस्तुओं का अनुपम संग्रह एक ही छत के नीचे लगाई गई है।
उक्त खादी महोत्सव का आयोजन एक माह के लिए किया गया है प्रदर्शनी में उपस्थित है कुछ गणमान्य एवं ग्राहक बंधुओ से बात करने पर तथा सामने आया है कि बेमेतरा में अब तक के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है जहां एक ही छत के नीचे एक से बढ़कर एक नयाब कलेक्शन काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है।