बेमेतरा के गस्ती चौक मे हुआ स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य शुभारंभ, प्रदर्शनी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हजारों वैरायटी उपलब्ध


बेमेतरा ! गस्ती चौक मैदान,दुर्ग रोड,बेमेतरा में स्वदेशी खादी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, इसके उपलक्ष्य में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधियों सहित प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओ एवं ब्लोगर्स  की उपस्थिति रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव अनुराग मिश्रा सहित संस्था के सभी सदस्यों ने संस्था के आयोजन के उपलब्धियां के बारे में बताया एवं उनसे उत्पादों के विषय में बिधिवत चर्चा की गई। 

प्रदर्शनी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हजारों वैरायटी उपलब्ध है। हथकरघा एवं हस्तशील के नयाब कलेक्शनों पर विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:30 बजे तक है। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण मेरठ के खाद्य कुर्ते असम सिल्क साड़ी कश्मीरी कुर्ती बनारसी सिल्क साड़ी जयपुर किला की चूड़ियां सहारनपुर के फर्नीचर मुंबई के चटपटे अचार एवं राजस्थानी चुरन, पिलखुआ के बेडशीट, झांसी बेडशीट सहित हजारों वस्तुओं का अनुपम संग्रह एक ही छत के नीचे लगाई गई है। 

उक्त खादी महोत्सव का आयोजन एक माह के लिए किया गया है प्रदर्शनी में उपस्थित है कुछ गणमान्य एवं ग्राहक बंधुओ से बात करने पर तथा सामने आया है कि बेमेतरा में अब तक के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है जहां एक ही छत के नीचे एक से बढ़कर एक नयाब कलेक्शन काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post