बेमेतरा ! प्रियांशु सोनकर (माली) ने इंडियन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कुल बेमेतरा के कक्षा 10वीं मे 96.16% अंक प्राप्त कर जिले के साथ साथ विद्यालय एंव अपने माता पिता का नाम रोशन किया है !
आपको बता दे कि इनके पिता श्री तेजबहादुर सोनकर पूर्व माध्यमिक शाला धनगॉव मे प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है, एंव माता श्रीमती निशा माली गृहणी है ! इनके इस सफलता पर विद्यालय व जिले वासियो ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है !