भाटापारा से सरयू साहित्य परिषद अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा विशेष रुप से रहे उपस्थित
मारो ! सरलता एवं सादगी से भरा जीवन,अध्यात्मिक आभा से सुरभित जीवन उपशन,जन कल्याण का लक्ष्य लेकर धर्म सेवा मे आजीवन रत रहे कन्हैयाधर दीवान का व्यापक व्यक्तित्व उनके निधन के उपरांत वृहद संवेदना अर्पण के रुप मे अभिव्यक्त हो रही है,तथा उनकी कर्मभूमि भाटापारा सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धांजलि श्रद्धासुमन के स्वर अभिव्यक्त हो रहें है,इसी कड़ी मे उनके गृहग्राम मारो मे भी इस भाव की अभिव्यक्ति हुई।
विप्र भवन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित
यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान का गृह ग्राम मारो जहां से उनका गहन जुड़ाव ही नही वरन विभिन्न रचनात्मक कार्यों मे उनकी अहम भागीदारी के अहम उदाहरण भी है,उनकी लोकप्रियता प्रत्येक जन मे विस्तारित थी,मारो विप्र समाज द्वारा उनके जीवन मूल्यों के स्मरण तथा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विप्र भवन मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया,जिसमे मारो परिक्षेत्र विप्र समाज के सदस्यों सहित भाटापारा से सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एवं पत्रकार मुकेश शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे।
विचार स्मरण अभिव्यक्ति की कड़ी
देव अर्चन एवं पौधापूजन के रुप मे दीवान जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजन की शुरुआत हुई,पत्रकार मुकेश शर्मा के संचालन मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे विचार स्मरण अभिव्यक्ति की कड़ी मे परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा दीवान जी से जुड़े जीवन प्रसंगों एवं उनके साथ बिताए प्रेरणामय पलों की विस्तार से व्याख्या की गयी,समाज के वरिष्ठ सदस्य विष्णु प्रसाद मिश्रा द्वारा मारो विप्र समाज के लिए उनके योगदानो का स्मरण करते हुए उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया,आचार्य योगेश शर्मा द्वारा यज्ञाचार्य की सरलता सादगी एवं धर्म के प्रति समर्पण पूर्ण जीवन का स्मरण करते हुए प्रेरणा पुंज के रुप मे उनके सदैव जीवंत रहने की बात कही गयी,साहित्यकार संतोष चौबे द्वारा अत्यंत भावुकता के साथ उनके व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उन्हे प्रेरणा पुंज के रुप मे परिभाषित किया गया।
स्मृति मे किया गया पौधारोपण
देव अर्चन पौधा पूजन एवं विचार अभिव्यक्ति की कड़ी संपन्न होने के उपरांत यज्ञाचार्य की स्मृति को सदैव जीवंत बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति मे बेल एवं बरगद के पौधे का रोपण किया गया,तथा उपस्थित समस्त जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी।श्रद्धांजलि सभा मे विष्णु प्रसाद मिश्रा,संतोष चौबे,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,जितेन्द्र तिवारी,योगेश शर्मा,राजेन्द्र मिश्रा,सनत चौबे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।