प्रकरण विवेचना के दौरान घटना सथल से मिले साक्ष्य के आधार आरोपी 01. पिंकु विश्वकर्मा 02. अनिल निषाद साकिनान बसनी थाना व जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किये।
आरोपीगण के निशांदेही में चोरी गये 01 नग सीपीयु, 02 नग मानीटर, 02 की बोर्ड, 02 नग माउस कीमती करीबन 80,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एन 8358 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये, कुल जुमला 1,80,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. पिंकु विश्वकर्मा पिता बेदराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा, 2. अनिल निषाद पिता स्व.राजेश निषाद उम्र 20 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि शशीकांता साहू, सउनि उदलराम टांडेकर, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव, शिव कुमार सेन, चुरावन पाल, रामगोपाल निषाद, मालिकराम सिन्हा सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।